कैसे शुरू हुआ ईरान-इजरायल टकराव, चार दिनों में हालात कैसे बदले, जानें पूरी टाइमलाइन
मध्य पूर्व में ईरान और इजरायल के बीच चार दिनों से जारी संघर्ष ने क्षेत्र में अस्थिरता पैदा कर दी है. शुक्रवार को इजरायल ने ईरान पर 200 फाइटर जेट्स से हमला कर भारी नुकसान पहुंचाया. जवाब में ईरान ने भी पलटवार किया. आईए जानते हैं कि शुक्रवार से शुरू हुए संघर्ष में अब तक क्या-क्या हुआ है.
इजरायल और ईरान के बीच शुरू हुए संघर्ष से लगातार मध्य पूर्व में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. दोनों देशों के बीच संघर्ष की जटिलता को भारतीय लोग समझने की कोशिश कर रहे हैं. इसी को देखते हुए इंडिया टुडे की OSINT टीम ने बीते चार दिनों की संघर्ष की कहानी को सरल तरीके से पेश किया है.
आईए फिर समझते हैं कि ईरान-इजरायल के बीच शुरू हुए संघर्ष में अब तक क्या-क्या हुआ है.